सीवान, अगस्त 4 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के राम लखन चौक के नजदीक रविवार को पटना हेल्थ केयर क्लिनिक के उद्घाटन के अवसर पर डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। उद्घाटन स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह ने किया। मेडिकल कैंप में सैकड़ो रोगियों के स्वास्थ्य की मुफ्त जांच की गई। डॉ राजीव रंजन ने बताया कि आसपास के क्षेत्र के रोगियों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी जाएगी। मौके पर डॉ अभिषेक कुंदन, डॉ शैलेंद्र कुशवाहा, शशि भूषण सिंह, पुनपुन सिंह, दिलीप भारती, बड़कू सिंह, मुनमुन सिंह, कपिलेश्वर सिंह, खलीफा सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, सत्येंद्र पांडेय, प्रफुल्ल गौतम, कुलदीप मांझी, मुकेश पांडेय, महेश सिंह, श्याम बिहारी राय, हरे कृष्ण उपाध्याय, कुंदन कुशवाहा, पिंटू स...