गढ़वा, जुलाई 10 -- केतार। गुलाब इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। उसमें विद्यालय के सभी छात्रों का ब्लड ग्रुप की जांच की गई। शिविर का उद्देश्य छात्रों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को सुदृढ़ और अभिभावकों को उनके बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करना था। ब्लड ग्रुप जांच का कार्य डॉ. विकास कुमार द्वारा किया गया। जांच के बाद प्रत्येक छात्र को उनका ब्लड ग्रुप प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। उक्त अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ छोटन ने कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य की जानकारी भी अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के व्यवस्थापक सजल गोराई के अलावा शिक्षक सिद्धार्थ सिंह, रुबन मंडल, कुणाल गोराई, मनीष कुमार गुप्ता, आस्था सिंह, रिया सिंह का विशेष योगदान रह...