मैनपुरी, जुलाई 31 -- ब्लॉक सभागार में अखिल भारतीय शिक्षा समागम एबीएस की पांचवीं वर्षगांठ पर एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें दिव्यांग बच्चों को उपकरण व प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कैंप में बीडीओ राजेश कुमार मिश्रा मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों के पंजीकरण, चिकित्सा जांच व सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी। कैंप में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. आरके शुक्ला, आई सर्जन डा. बृजेश सिंह वर्मा व मानसिक रोग विशेषज्ञ दुर्गा प्रताप सिंह दिव्यांग ने बच्चों की चिकित्सा जांच की। कैंप में 13 बच्चों को ट्राई स्किल व्हीलचेयर रिक्शा, कान की मशीन के लिए चिन्हित किया गया। वहीं पांच बच्चों को कान व आंख के लिए मैनपुरी रेफर किया गया। 12 बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...