सिमडेगा, दिसम्बर 6 -- पाकरटांड़, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर प्रखंड के रामलोया सहित ग्रामीण इलाकों में मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने और लोगों को बुनियादी चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाए गए। कैंप के दौरान स्वास्थ्य टीम ने कुल 24 ग्रामीणों की जांच की। जांच में बुखार, हीमोग्लोबिन, आयरन की कमी, डायबिटीज, बीपी, शुगर सहित अन्य सामान्य बीमारियों की स्क्रीनिंग की गई। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रत्येक मरीज की स्थिति के अनुसार आवश्यक दवाइयां, कैल्शियम की गोली, आयरन एंड फोलिक एसिड, बुखार की दवा भी उपलब्ध कराईं। इसके साथ ही लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता, स्वच्छता के महत्व तथा नियमित जांच के फायदों के बारे में भी जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...