बिजनौर, जुलाई 5 -- चांदपुर में इनरव्हील क्लब चांदपुर आरोही के तत्वावधान में डाक्टर्स डे के अवसर पर आयोजित मेडिकल कैंप में जरूरतमंद महिलाओं एवं किशोरियों का परीक्षण कर दवाई वितरित की गई। सत्या हॉस्पिटल में आयोजित कैंप में डा. सीमा शर्मा एवं डा. विनीता सिंह ने करीब 50 महिलाओं एंव किशोरियों का चेकअप किया और उनको निः शुल्क दवाइयां एवं सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया। क्लब अध्यक्ष नीलिमा त्यागी ने सभी मरीजों को खाने पीने एवं स्वच्छता संबंधी बातों का ध्यान रखने के बारे में जानकारी दी। क्लब की ओर से पांच महिला डा. सीमा शर्मा, डा. विनीता सिंह, डा. वर्णिका, डा. लीना शर्मा एवं डा. मुक्ता सिंह को पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में क्लब सेक्रेटरी पूनम सिंह, प्रिंसा बस्सी, नीलम माहेश्वरी, पारुल मित्तल एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...