भागलपुर, मई 7 -- भागलपुर। खंजरपुर स्थित एक निजी विद्यालय में मंगलवार को सामाजिक संस्था नागरिक विकास समिति द्वारा नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में डॉ. सतीश कुमार (आई सर्जन), डॉ. कुमार नीरव (डेंटल सर्जन) और डॉ. अमिश (शिशु रोग विशेषज्ञ) ने 200 से अधिक छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक दवाएं वितरित की। कैंप का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्य डॉ. वीणा प्रसाद, समिति के अध्यक्ष रमन कर्ण एवं उपस्थित चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर विनोद ढांढनिया, सरदार हरविंदर सिंह, विनोद पंडित, कौशल किशोर ठाकुर, नितेश कुमार, दीपक, अक्षय झा, आकाशदीप मिश्रा, शिवम कुमार, दीपक कुमार, रश्मि भारती सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...