मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में मरीजों के रिश्तेदारों के लिए बने विश्राम सदन में अब देर शाम भी रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 23 नवंबर के अंक में इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद एसकेएमसीएच प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए विश्राम सदन में मरीजों और उनके रिश्तेदारों के हित में कई बदलाव के फैसले किये हैं। प्राचार्या प्रो आभा रानी सिन्हा ने बताया कि विश्राम सदन में मरीजों के रिश्तेदारों को सभी सुविधाएं दी जायेंगी। मेडिकल प्रशासन ने तय किया है कि विश्राम सदन में देर शाम तक मरीजों और उनके रिश्तेदारों के रहने के लिए रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। इसके अलावा खाने की जिम्मेवारी जीविका दीदी को देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। पानी के लिए एसकेएमसीएच प्रशासन विश्रा...