मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) के वार्ड मरीजों से भर गए हैं। वार्ड के फुल हो जाने के कारण इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को वार्ड तक पहुंचने में चार दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। एसकेएमसीएच में मेडिसिन के चार वार्ड हैं। चारों वार्ड मिलाकर 100 बेड हैं जो फुल हैं। एसकेएमसीएच के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार ने बताय कि ठंड में सांस और बीपी के मरीज बढ़ गए हैं। इनमें ज्यादातर मरीजों को वार्ड में भर्ती किया गया है। इन मरीजों के ठीक होने में समय लग रहा है। मेडिसिन विभाग की डॉ. नेहा ने बताया कि सांस के मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है इसलिए उन्हें डिस्चार्ज करने में समय लग रहा है। कई मरीजों के फेफड़ों में मिला संक्रमण : मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार ने बता...