झांसी, नवम्बर 21 -- झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में वार्ड-3 में स्थापित नए एंडोस्कोपी रूम का शुभारंभ किया गया। इस अत्याधुनिक सुविधा का उद्घाटन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ प्रो मयंक कुमार सिंह और सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय द्वारा किया गया। यह पूरा कार्यक्रम सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो. नीरज कुमार बनोरिया के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। नए एंडोस्कोपिक रूम के शुरू होने से मरीजों को अतिरिक्त लाभ मिलेंगे, क्योंकि अब जांच की सुविधाएँ विभाग के भीतर ही उपलब्ध होंगी। इससे समय की बचत के साथ-साथ मरीजों को बेहतर और त्वरित उपचार मिल सकेगा। विभाग के अनुसार एंडोस्कोपी की सरकारी शुल्क मात्र 300 रुपये निर्धारित की गई है, जिससे अधिक संख्या में मरीज कम लागत पर इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं क...