गौरीगंज, अगस्त 20 -- अमेठी। तीन दिन से वन स्टाप सेंटर पर रुकी एक नाबालिग लड़की दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मेडिकल की मांग कर रही है। न तो पुलिस उसका मामला दर्ज करने को तैयार है और न ही चिकित्सक मेडिकल करने को। चाइल्ड हेल्पलाइन के जिम्मेदार पीड़िता को लेकर दर-दर भटक रहे हैं। इन्हौना थाना क्षेत्र एक गांव निवासी नाबालिग के पिता द्वारा बीते 17 अगस्त को चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर पर रात में बच्ची के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई गई। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई। खोजबीन के बाद नाबालिग बच्ची को घर के पास ही स्थित बाग में बरामद किया गया। मौके पर पहुंची हेल्प लाइन की टीम ने बच्ची व उसके माता पिता से बात की तो उन्होंने ने गांव के ही तीन युवकों द्वारा दुष्कर्म करने की बात बताई गई। उसके बाद टीम इन्हौना थाने पर मामले में एफआईआर दर्ज कराने पहुंची तो पु...