मैनपुरी, जुलाई 12 -- भोगांव। कस्बा भोगांव से अगवा की गई युवती को पुलिस शुक्रवार को कोर्ट लेकर पहुंची। यहां उसके बयान दर्ज कराए गए। इससे पहले पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण भी कराया। कोर्ट में बयान दर्ज किए जाने के बाद युवती को नारी निकेतन भेजे जाने के निर्देश जारी कर दिए गए। उधर भोगांव पुलिस और एसओजी की टीमें युवती को अगवा करने के आरोपी कंपिल के पूर्व चेयरमैन की गिरफ्तारी के लिए दबिश देती रही लेकिन पूर्व चेयरमैन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। आरोपी के सपा नेताओं के साथ शुक्रवार को भी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे। कस्बा भोगांव के मोहल्ला पथरिया से आठ जुलाई की सुबह कोचिंग पढ़ाने के लिए निकली ऐश्वर्या मिश्रा पुत्री महेश मिश्रा को स्कार्पियो सवार लोगों ने अगवा कर लिया था। अगवा की गई युवती के भाई मंगलम मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने फर्रुखा...