बदायूं, फरवरी 4 -- राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार का फेसबुक अकाउंट हैक कर हैकर ने उनके परिचितों से ऑनलाइन रुपये मांगने की कोशिश की। जैसे ही यह जानकारी प्राचार्य के मिलने वालों को हुई तो उन्हें जानकारी दी। जिसके बाद डॉ. अरुण कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है। प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट से उनके मिलने वालों के पास पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट गई। इसके बाद मैसेज भेजे गए। जिसमें मिलने वाले एक व्यक्ति से 35 हजार की मांग की गई। कुछ लोगों ने जब हैकर से बैंक अकाउंट नंबर मांगा, तो वह समझ गया और चैट करना बंद कर दिया। इसके बाद परिचितों ने तुरंत डॉ. अरुण कुमार को फोन कर उनके अकाउंट के हैक होने की सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...