अलीगढ़, अक्टूबर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू के जेएनएमसी नेत्ररोग विभाग में मरीज के ऑपरेशन के बाद तीमारदारों ने डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में एक डॉक्टर की कपड़े और मोबाइल तोड़ दिए। इंतजामिया की ओर से मारपीटी करने वाले तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं मारपीट में शामिल सहारनपुर के एक छात्र को निलंबित कर दिया है। शनिवार को नेत्र रोग विभाग में एक मरीज के ऑपरेशन के बाद तीमरदार भड़क उठे। तीमारदारों ने ऑपरेशन के दौरान मरीज से मारपीट और गला दबाने का आरोप लगाते रहे। वहीं ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर जिया सिद्दीकी ने तीमारदारों को समझाने की कोशिश की पर नहीं माने। तीमारदार किसी की बात सुनने को राजी नहीं थे। डॉ. जिया तीमारदारों को बताते रहे आपका मरीज स्टेबल नहीं था। उसे स्टेबल करने के लिए डांटा गया था...