मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच स्थित एमसीएच में बुधवार को एक गर्भवती सविता देवी की प्रसव पूर्व ही मौत हो गई। उसकी मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों पर मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंचे मेडिकल ओपी पुलिस ने उनको समझाकर शांत कराया। वहीं, सदर अस्पताल के एमसीएच में शाम में काउंटर पर कर्मचारी के नहीं रहने पर कतार में खड़े मरीजों ने हंगामा किया। बाद में कर्मचारी आने से मरीज शांत हुए। पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी 27 वर्षीय सविता देवी को मंगलवार शाम एमसीएच में प्रसव क लिए भर्ती कराया गया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम में भर्ती होने के बाद बुधवार को डॉक्टर ने उसे खून चढ़ाने के लिए बो...