जौनपुर, अगस्त 9 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरसी प्रांगण में शुक्रवार को स्वस्थ विभाग की ओर से मेडिकल असेसमेंट कैंप आयोजित कर 49 दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र बनाया गया। इस दौरान बीईओ विपुल उपाध्याय के साथ शिक्षकों ने अभिभावकों से मिलकर कुल 57 बच्चों का नामांकन भी किया। कैंप के चिकित्सकों में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण सिंह, मनोचिकित्सक डॉ. राम प्रकाश पाल, डॉ. सुरेंद्र प्रजापति, डॉ. सतीश कुमार मिश्रा, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. पीडी तिवारी ने निरीक्षण के बाद बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया। मेडिकल असेसमेंट कैंप में स्पेशल एजुकेटर विमल कुमार के साथ अरुण कांत, प्रभात गुप्ता, दिनेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...