हापुड़, जुलाई 5 -- पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के सामने गुरुवार की देर रात को चोरों ने मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। शुक्रवार की सुबह दुकान पहुंचे मालिक ने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। टेलीफोन एक्सचेंज निवासी शाहरूख ने बताया कि उसकी नेशनल फार्मेसी के नाम से मेडिकल स्टोर है। गुरुवार की रात को मेडिकल स्टोर का ताला लगाकर घर चला गया था। शुक्रवार की सुबह पड़ोस के लोगों ने ताला टूटा देखा, तो सूचना दी। जाकर देखा तो चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया था। 112 पुलिस को चोरी की सूचना दी। जिसके बाद उन्होंने मौके पर आकर निरीक्षण किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। आस पड़ोस में लगे...