वाराणसी, नवम्बर 24 -- मिर्जामुराद। नीट की तैयारी कर रही 16 वर्षीय छात्रा से एक युवक ने भिखारीपुर स्थित होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। दोनों की पहचान सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई थी, जिसके बाद आरोपी ने छात्रा को होटल में मिलने के लिए बुलाया। मिर्जामुराद पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर बेनीपुर निवासी आरोपी करन, होटल मालिक अनिरुद्ध सिंह, मैनेजर राधेश्याम और एक कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके होटल मालिक, मैनेजर और कर्मचारी को जेल भेज दिया है, जबकि आरोपी युवक फरार है। छात्रा की मां के अनुसार, इंस्टाग्राम पर करन की उनकी बेटी से दोस्ती हुई थी। करन बीते 11 नवंबर की दोपहर बेटी को बहला-फुसलाकर भिखारीपुर स्थित ड्रीम लाइट होटल ले गया। वहां उसने नशीला पेय पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर शादी का प्रलोभन देक...