मुजफ्फरपुर, मई 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच में मरीजों की सुविधा के लिए विभाग हर साल करोड़ से अधिक रुपये खर्च करता है। इसके बावजूद यहां इलाज में मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। इमरजेंसी के ड्रेसिंग रूम में गंदगी व जंग लगे उपकरणों से मरीजों का इलाज किया जा रहा है। ये उपकरण स्टेरलाइज भी नहीं किए जाते हैं, जिससे मरीजों में संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। बताते हैं कि जंग लगे उपकरणों के कारण डॉक्टर और ड्रेसर के भी संक्रमण की चपेट में आने का खतरा रहता है। कई बार स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित मरीजों के संपर्क में भी आ गए थे। ड्रेसिंग रूम में कार्यरत एक स्वास्थ्य कर्मी ने बताया ड्रेसिंग रूम के उपकरणों को स्टेरलाइज करने के लिए लगाया गया बॉयलर एक साल से अधिक समय से खराब है। उसके बाद ऑटो क्लब, बेसिन भी खराब है। यहां त...