लोहरदगा, दिसम्बर 4 -- लोहरदगा, संवाददाता। सेवा भारती लोहरदगा की बैठक जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ की अध्यक्षता में गुरूवार को हुई। इसमें राष्ट्रीय सेवा भारती के न्यासी सह संरक्षक गुरुशरण प्रसाद एवं प्रांतीय प्रसार प्रबंधक जितेंद्र कुमार विजय मौजूद रहे। बैठक का शुभारंभ भारत माता की तस्वीर के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रांतीय संरक्षक गुरुशरण जी ने सामाजिक कार्यों एवं दायित्व का निर्वाह पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि सेवा भारती को सामाजिक कार्यों में और सशक्त करने का कार्य करना है। स्वास्थय के क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जिससे कि गांव में रह रहे लोगों का सही से इलाज और उन्हें जागरूक किया जा सके। महिलाओं के स्वालंबन के लिए सभी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र की सहिया और महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वा...