मऊ, नवम्बर 2 -- मऊ, संवाददाता। जनपद के कसारा स्थित कल्पनाथ राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल में अब टीबी की जांच और उपचार हो सकेगी। जिला क्षय रोग अधिकारी ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन के साथ बैठक कर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया। जल्द ही सभी सुविधाएं शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने जनपद को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने की कवायद तेज कर दी है। जिला टीबी केंद्र, जिला अस्पताल और सीएचसी पर जांच उपचार की सुविधा अब तक मिल रही। अब जनपद में नवनिर्मित कल्पनाथ राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल में टीबी की जांच और उपचार हो सकेगी। इसको लेकर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एचआर सोनी, डीपीपीएमसी जयदेश यादव ने मेडिकल कॉलेज के मैनेजर हमीद, डॉ. सुमित आर्य और डॉ. आसमा हबीब के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की। जिला क्षय रोग अ...