कन्नौज, नवम्बर 22 -- तिर्वा, संवाददाता। शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में अचानक अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना में घायल कई लोग एक साथ आ गए। इलाज में लापरवाही होने पर कई परिजनों ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया। जिसको लेकर सुरक्षा कर्मियों ने शोर-गुल कर रहे लोगों को शांत कराया। राजकीय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में लगभग चार बजे दुर्घटना में घायल कई लोग एक साथ आ गए। जिससे मौजूद स्वास्थ्य कर्मी ईलाज में जुट गए। एक साथ आए घायलों के इलाज के लिए लापरवाही होते देख उनके साथ आए परिजन शोरगुल करने लगे। जिसको लेकर अफरा-तफरी मच गई। अफरा-तफरी की सूचना मेडिकल कर्मियों द्वारा पुलिस को दी गई। जिसपर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं तैनात पूर्व सैनिकों ने किसी तरह शांति बनाने के लिए लोगों को बाहर निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...