बिजनौर, जुलाई 2 -- बिजनौर। मेडिकल कालोनी के कौन से पुराने जर्जर आवास ध्वस्त होंगे व कौन से मरम्मत से सही होंगे , इसके आंकलन के लिए महात्मा विदुर मेडिकल कालेज प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या ने एक बार फिर से लोनिवि अफसरों को पत्र लिखा है। इसके अलावा जर्जर ओवरहेड टैंक के लिए जलनिगम को पत्र लिखने के साथ ही सम्पर्क किया। बुधवार को जलनिगम जेई अजय कुमार ने यहां पहुंचकर ओवरहेड टैंक का जायजा लिया। गौरतलब है कि सीएमएस डा. मनोज सेन की ओर से प्रधानाचार्या, महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय को लिखे पत्र में कहा था, कि चिकित्सालय की मेडिकल कालोनी में निर्मित पुराने जर्जर, असुरक्षित भवनों का चिन्हांकन, उन्हें ध्वस्त कराया जाना तथा अन्य भवनों की मरम्मत किया जाना आवश्यक है। आवासीय परिसर का ओवरहेड टैंक भी जर्जर है। इस कालोनी के भवन करीब 40 वर्...