देवरिया, जून 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती महिला के गायब होने के मामले में कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर रात केस दर्ज कर लिया। साथ ही मंगलवार को मेडिकल कालेज पहुंच पुलिस ने सीसी फुटेज खंगाला। हालांकि फुटेज में महिला जाते हुए नजर नहीं आई। पुलिस ने रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर भी महिला की तलाश की। सोपरी बुजुर्ग के रहने वाले जसवंत निषाद की पत्नी पूनम निषाद की तबीयत इन दिनों खराब चल रही है। वह पांच दिन पहले महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में अपनी पत्नी को भर्ती कराए और सोमवार को वह अपने बेड से गायब हो गई। परिजनों को इसकी भनक लगी तो वह परेशान हो गए और पूनम की तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया। इसके बाद पति ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की। कोतवाली पुलिस ने देर रात इस मामले में केस दर्ज कर लिया। प्रभार...