अयोध्या, अगस्त 29 -- अयोध्या, संवाददाता। राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज से लखनऊ रेफर प्रसूता एक निजी नर्सिंग होम में ठीक हो गई। जबकि कालेज प्रशासन परिजनों द्वारा महिला को स्वयं ले जाने का दावा कर रहा है। मेडिकल कालेज को अगल-बगल के जिलें का बड़ा स्पेशलिटी हास्पिटल माना जाता है। जिससे मेडिकल कालेज के रेफर करने के सिस्टम पर सवाल उठ रहा है। इससे पहले रेफर करने के एक अन्य मामले में मेडिकल कालेज प्रशासन पर सवाल उठे थे। प्रसूता को सीएचसी रुदौली से बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज रेफर किया गया था। सीएचसी रुदौली में एक स्टाफ नर्स की लापरवाही सामने आयी है। जिसमें जांच के लिए सीएमओ ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। सीएचसी रुदौली में डा. कौशलेन्द्र जब राउन्ड पर आए थे, तब मरीज का आक्सीजन 88 पाया गया। फाइल देखने पर मरीज के कई घंटे के वाइटल्स चार्ट की जानका...