एटा, नवम्बर 4 -- 25 सीटों में विभिन्न विभागों में पोस्ट ग्रेज्युएट की मान्यता से बढेगी सुविधाएं : प्राचार्य मेडिकल कालेज में एमबीबीएस के साथ पीजी की सीट मिलने से मिलेंगे बेहतर चिकित्सक वर्तमान में मेडिकल कालेज के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में दो सीटों पर पीजी कर रहे चिकित्सक एटा, हिन्दुस्तान संवाद। वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में 25 पीजी सीटों के लिए एनएमसी दिल्ली को डिमांड भेजी गई है। केन्द्र सरकार से पीजी क्लास संचालन की अनुमति मिलने से जनपद के मेडिकल कालेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों को पढ़ाने की सुविधा मिल सकेगी। अगले चिकित्सा शैक्षिक सत्र में पीजी क्लासेज संचालन की अनुमति मिलने की संभावना है। प्राचार्य डा. बलवीर सिंह ने बताया कि मेडिकल कालेज में पीजी क्लासेज संचालन के लिए 25 सीटों का प्रस्ताव एनएमसी को भेजा ग...