बांदा, नवम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में बीते दिन इलाज कराने आए कृषि विश्वविद्यालय के तीन छात्रों की पिटाई के मामले में सोमवार को करीब एक सैकड़ा छात्रों ने कोतवाली का घेराव किया। आरोप लगाया कि रजिस्ट्रार और प्राचार्य कोतवाल के साथ बैठकर जबरन सुलह का दबाव बना रहे हैं। मेडिकल छात्रों की हरकतों की उन्हें सजा मिलनी चाहिए। करीब तीन घंटे तक कोतवाल कक्ष में रजिस्ट्रार, वार्डेन और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के बीच मीटिंग चली, पर कोई नतीजा नहीं निकला। कृषि विश्वविद्यालय के परास्नातक छात्र नितिन यादव के पैर में शनिवार को शाम मोच आ गई। नितिन को लेकर उनके साथ विधू भूषण और दीपक कुमार इलाज कराने के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज गए थे। आरोप है कि यहां पर रात में डाक्टर नशे की हालत में थे। इलाज के लिए कहने पर वह भड़क गए। मेडिकल छात्र...