बिजनौर, जनवरी 13 -- महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस पर नारा लेखन प्रतियोगिता व मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डा. उर्मिला कार्या के मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा. सुधांशु अग्रवाल, डा. अनीष प्रभाकर, डा. आलोक त्रिपाठी, डा. पूजा शर्मा एवं डा. रूपा सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित प्रभावशाली नारों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। प्रतियोगिता में एमबीबीएस 2024 बैच के छात्र यश कुमार ने प्रथम स्थान, एमबीबीएस 2025 बैच की छात्रा फातिमा ने द्वितीय स्थान तथा हिम...