बिजनौर, फरवरी 19 -- महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बिजनौर मे सांस्कृतिक कार्यक्रम नेबुला 2025 का उद्घाटन सत्र बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यह पांच दिवसीय कार्यक्रम 19 फरवरी से 25 फरवरी तक मनाया जायेगा। मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर उर्मिला कार्या ने फीता काटकर एवं कबूतरों को उड़ाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि कॉलेज में एमबीबीएस विद्यार्थियों के प्रथम बैच के लिए यह कार्यक्रम अत्यधिक महत्वपूर्ण है। समस्त विद्यार्थी एवं संकाय सदस्यों के साथ इस कार्यक्रम को हर्षउल्लास के साथ मानाने जा रहे हैं। नेबुला 2025 मे विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल कूद प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन एवं पौधरोपण जैसे गतिविधियों का समावेश रहेगा। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी एवं संकाय सदस्य भी प्रतिभाग करेंगे। उद्घाटन ...