कौशाम्बी, मई 29 -- डीएम के निर्देश पर महिला कल्याण विभाग की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गुरुवार को मेडिकल कालेज में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योजना के तहत बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने एवं उनके स्वस्थ्य, समृद्ध, सुरक्षित व उत्कृष्ट जीवन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिला प्रोवेशन अधिकारी मेडिकल कालेज (जिला अस्पताल) में जन्म लेने वाली 10 नवजात बच्चियों के माताओं को बेबी किट, कपड़े, ड्राईफूटस, पौधे के साथ गमला, केक, मिष्ठान व सम्मान पत्र आदि प्रदान करते हुये केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मंतशा द्वारा बताया गया कि बेटा/बेटी में भेदभाव न करें एवं दोनों को समान अवसर प्रदान करें। इसके साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री...