एटा, नवम्बर 7 -- वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के अस्थिरोग वार्ड में भर्ती मरीजों से हड्डी के ऑपरेशन करने के नाम पर 10, 15 और 25 हजार रुपये तक की मांग की जा रही है। मांग करने वाला व्यक्ति वार्ड में आकर मरीजों के तीमारदार से फोन पे पर पैसे ले रहा है। इसके बाद मरीजों को 800 से एक हजार रुपये की रसीद दी जा रही है। शुक्रवार को मरीजों ने इसकी शिकायत सीएमएस डा. एस चंद्रा को शिकायती पत्र देकर की है। सीएमएस को दिये शिकायती पत्र में वर्मानगर निवासी अभिषेक ने बताया है कि उसकी बुआ का लड़का श्यामनगर निवासी 23 रोहित पुत्र स्वर्गीय सुरेश चंद्र को तीन दिन पूर्व ई रिक्शा पलटने से हाथ की हड्डी तीन जगह से टूटने पर भर्ती कराया गया। इमरजेंसी से चिकित्सा विंग के चतुर्थ फ्लोर स्थित अस्थिरोग वार्ड में भेजा गया। अभिषेक ने बताया कि गुरु...