लखीमपुरखीरी, अगस्त 19 -- डीएम ने चार दिन पहले मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। मेडिकल कालेज में सीलन देखकर डीएम ने नाराजगी जताई। डीएम ने अब जिला अस्पताल के उच्चीकरण के काम का भी सत्यापन का निर्देश दिया है। सत्यापन के लिए तीन अधिकारियों की टीम गठित कर एक सप्ताह में सत्यापन रिपोर्ट मांगी है। मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल उच्चीकरण का काम कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-एक लखनऊ करा रही है। जिला अस्पताल का उच्चीकरण किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एक लखनऊ निर्माण कार्य कर रही है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिला अस्पताल के उच्चीकरण के कार्य ब्लॉक ए, बी व सी का सत्यापन कर रिपोर्ट मांगी है। सत्यापन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड एक और अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभा...