फतेहपुर, नवम्बर 23 -- फतेहपुर। अल्लीपुर स्थित अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह मेडिकल कालेज में सीनियर छात्रों पर जूनियर छात्रों की रैगिंग करने के आरोप लगे हैं। एक छात्र द्वारा पहचान छिपाकर एंटी रैगिंग पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद शासन स्तर से मामले की जांच शुरु हो गई है। वहीं यूजीसी ने भी पत्र लिखकर कालेज प्रशासन से जवाब मांगा है। शिकायत में आरोप लगाया है कि एमबीबीएस 2025 बैच के छात्रों को 2024 बैच के सीनियर रोजाना रात नौ बजे के बाद हॉस्टल में घुसकर उनकी बेल्टों से पिटाई कर रहे हैं। 2021 में संचालित हुए मेडिकल कॉलेज का प्रथम बैच 100 एमबीबीएस बच्चों का आया और इसके बाद लगातार वर्ष-2022,वर्ष-2023,वर्ष-2024 एवं वर्ष-2025 में 100-100 बच्चों के मेडिकल की पढ़ाई के लिए प्रवेश दिए गए। सारी व्यवस्थाएं, संसाधन मुहैया कराने के बाद इस बात ...