गोंडा, फरवरी 19 -- - महिला स्टाफ न होने के कारण शुरू नहीं हो पा रही है डिलीवरी - चार विशेषज्ञ मौजूद फिर भी निराश होकर लौट रहीं प्रसूताएं गोण्डा, संवाददाता। मेडिकल कालेज में महिलाओं के संपूर्ण इलाज का दावा हवा-हवाई ही साबित हो रहा है। महिलाओं को ओपीडी का ही लाभ मिल पाता है। महिलाओं का सीजर आपरेशन से प्रसव कौन कहे, साधारण प्रसव तक नहीं हो पा रहा है। यह स्थिति तब है जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर सहित चार महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती है और महिला एवं प्रसूति रोग विभाग भी संचालित कर दिया गया है। जिम्मेदार महिला स्टाफ न होने के कारण अन्य सुविधाएं उपलब्ध न होने का रोना-रोते हैं। मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की ओपीडी चलाई जाती है। एक नहीं बल्कि चार महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती है। ओपीडी में बैठ...