एटा, अप्रैल 24 -- वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में गुरुवार से मरीजों को सीटी स्कैन जांच सुविधा मिलने की शुरूआत हो गई। इसके बाद अब सीटी स्कैन जांच कराने के लिए मरीजों को प्राइवेट सेंटर और दूसरे जनपदों में नहीं जाना पड़ेगा। मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन की स्थापना छह माह पूर्व ही हो चुकी थी। इसके बाद सीटी स्कैन मशीन संचालन के लिए पंजीकरण कराने की प्रक्रिया चल रही थी। सीएमएस डा. एस चंद्रा ने बताया कि पंजीकरण पूरा होने के बाद गुरुवार को सीटी स्कैन जांच सुविधा मरीजों को दिए जाने की शुरूआत हो गई। पहले दिन ही चिकित्सक के परामर्श पर आधा दर्जन मरीजों की सीटी स्कैन जांच हुई है। मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन जांच शुरू होने से जनपद के लोगों को निशुल्क जांच सुविधा मिल सकेगी। अभी तक गंभीर बीमारी, गंभीर घायल व्यक्ति की सीटी स्कै...