मेरठ, जुलाई 8 -- मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में सोमवार को विश्व जूनोसिस दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में डॉ. विवेक ऋषि के मार्गदर्शन में डॉ. अर्चित नारायण जूनियर रेजिडेंट द्वितीय वर्ष ने स्क्रब टायफस पर व्याख्यान दिया। स्क्रब टायफस के इतिहास, कारण, लक्षण, आवश्यक जांच, उपचार और रोकथाम की जानकारी दी। इस दौरान मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. योगिता सिंह एवं सभी चिकित्सा शिक्षकों एवं परास्नातक कर रहे जूनियर रेजिडेंट उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...