देवरिया, अगस्त 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल में शुक्रवार की रात को मिले व्यक्ति के शव का शिनाख्त रविवार को हो गया। पहचान होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा दिया गया। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर निवासी शेर मोहम्मद (35) पुत्र हदीश मोहम्मद शुक्रवार की रात को मेडिकल कालेज परिसर में मृत अवस्था में मिले थे। स्वास्थ्य कर्मियों ने उनकी जांच कर मृत घोषित कर दिया था, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाऊस में रखा गया था। रविवार की जानकारी होने के बाद परिजन पोस्टमार्टम हाऊस पहुंच कर शव का शिनाख्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...