गोरखपुर, फरवरी 21 -- मेडिकल कॉलेज। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मरीजों की मुसीबत कम होती नजर नहीं आ रही है। पिछले एक माह से ओपीडी के पर्चा काउंटर का सर्वर धीमा चल रहा है। इसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ओपीडी काउंटर पर पर्चा काटने में कर्मचारी को पांच से आठ मिनट तक लग जा रहे हैं। यह सामान्य से तीन से पांच गुना ज्यादा समय है। ओपीडी पर्चा के लिए मरीज काफी देर तक इन्तजार कर रहे हैं। मरीजों को मुसीबत से बचाने के लिए ओपीडी पर्चा काउन्टर पर तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर निजी मोबाइल डाटा की मदद से मरीजों का पर्चा बना रहे हैं। इसी तरह से ट्रामा सेंटर में भी मरीजों की भर्ती पर्ची निजी मोबाइल डाटा की मदद से बन रहा है। सेन्ट्रल पैथोलॉजी में भी मोबाइल डाटा की मदद से जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी होन...