देवरिया, अप्रैल 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में मां सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा के पांच दिवसीय समारोह के चौथे दिन शनिवार को हवन पूजन हुआ। पांचवे दिन छ: अप्रैल को भंडारा का आयोजन किया जाएगा। मेडिकल कालेज में प्रशासनिक भवन के उत्तर पूर्व कोने पर मां सरस्वती के मंदिर की स्थापना की गई है। इसके लिए दो अप्रैल से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ हुआ। वैदिक रीतियों का अनुपालन करते हुए पंडित अमरनाथ तिवारी के निर्देशन में पूजा विविध पूजा विधियों को सम्पादित करते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा चार अप्रैल को स्थापित की गई। इसमें डीएम दिव्या मित्तल और एसपी विक्रांत वीर भी शामिल हुए। पांच अप्रैल को सुबह मां की आराधना कर भोग आदि लगाया गया। इसके बाद हवन शुरू हुआ। मुख्य यजमान के रूप में प्राचार्य डॉ. राजे...