बदायूं, अक्टूबर 1 -- बदायूं। राजकीय मेडिकल कॉलेज में बदहाल व्यवस्था एवं मरीजों से किए जा रहा अभद्र व्यवहार के संबध में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद् भारत का प्रतिनिधि मंडल पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में डीएम के नाम का ज्ञापन एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. वैभव शर्मा को दिया गया। मंगलवार को डीएम कार्यालय पर दिये गये ज्ञापन में कहा कि एक महिला को सर्जरी के लिए ब्लड की आवश्यकता थी, जिसकी सूचना मिलने पर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद भारत के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव अपना ब्लड डोनेट करने के लिए पहुंचे थे। ब्लड डोनेट करते समय जिलाध्यक्ष के साथी दीपक यादव ने डोनेट करते हुए कुछ फोटो खींची थीं, जिसको लेकर ब्लड बैंक के कर्मचारी ने मोबाइल छीन लिया और फोटो डिलीट कर दिये। जिसके बाद अभद्रता की गई। दीपक के बताने पर जिलाध्यक...