बहराइच, जुलाई 6 -- बहराइच। कोतवाली देहात इलाके के बेरिया खलीलपुर निवासी 30 वर्षीय वासुदेव व 28 वर्षीय श्याम देव ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन 25 वर्षीय रामदुलारी की शादी 2019 में विश्वजीत उर्फ छोटू से की है। जो श्रावस्ती के गिलौला थाने के महौरी के निवासी है। बहनोई आए दिन बहन को प्रताड़ित करते रहते थे। रविवार दोपहर करीब तीन बजे उसके जीजा घर पर पहुंचे और उसके पिता ईश्वर प्रसाद को मारने लगे। जिस पर लोगों ने बीच बचाव कराया गया। इसी दौरान उसके जीजा बेहोशी का बहाना बनाकर वहीं गिर गए। उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज ले गए। रास्ते में ही उन्होंने कुछ लोगों को फोन कर मेडिकल कॉलेज में बुला लिया। जीजा व उसके अन्य साथी राजित, जितेंद्र, तिलक राम समेत अन्य लोगों ने सभी लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर मारना शुरू कर दिया। इस दौरान पूरे मेडिकल कॉलेज परिसर में अफ़रा तफर...