एटा, जुलाई 21 -- बरसात में बुखार रोगियों की तादात दिनों दिन बढ़ती जा रही है। सोमवार को मेडिकल कालेज के मेडिसिन वार्ड में 60 रोगियों को भर्ती कर उपचार दिया गया। जांच में दो बुखार रोगी मलेरिया पॉजिटिव निकले। बीमारियों की रोकथाम को स्वास्थ्य विभाग ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है, जिसका भी असर दिखाई नहीं दे रहा है। सोमवार को मेडिसिन ओपीडी में पहुंचे कवार निवासी 18 वर्षीय सचिन पुत्र मुन्नालाल जांच में मलेरिया पॉजिटिव निकले हैं। सचिन ने बताया कि उसको दो दिन से बुखार आ रहा। वह मेडिसिन वार्ड में बुखार का उपचार लेने आया। जहां चिकित्सक के परामर्श पर उसने मलेरिया की जांच करायी। जांच रिपोर्ट में वह मलेरिया पॉजिटिव निकलने के बाद वार्ड में भर्ती कराया गया। चिलासनी निवासी 35 वर्षीय किशोरी लाल पुत्र बादाम सिंह को तीन-चार दिन से बुखार आ रहा ...