एटा, जून 8 -- कोरोना काल में शासन से भेजे गये वेंटीलेटर आज तक सक्रिय नहीं हो सके हैं। कोरोना काल में रखे गये आपरेटरों को शासन से हटा दिया गया। उसके बाद वेंटीलेटर संचालन के लिए कोई ऑपरेटर नहीं रखा गया है। इसकी वजह से आज भी यह वेंटीलेटर मेडिकल कालेज के स्टोररूम में धूल फांक रहे है। कोरोना काल में जनपद के लिए शासन से 55 वेंटीलेटर संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए भेजे गये। शासन ने वेंटीलेटर भेजने के साथ ही इनके संचालन के लिए ऑपरेटरों को भी नियुक्त किया गया था। कोरोना वायरस संक्रमण खत्म होने के साथ ही वेटीलेंटर ऑपरेटरों को भी शासन से हटा दिया गया। लगभग तीन वर्ष पूर्व आये वेंटीलेटर बिना ऑपेरेटरों के मेडिकल कालेज के स्टोररूम में धूल फांक रहे है। इनका संचालन करने के लिए कोई नहीं है। शासन से भेजे गये 55 वेंटीलेटरों में से तीन सीएचसी बागवाला और 53 ...