लखीमपुरखीरी, मई 10 -- शरीर के दर्द और इनके इलाज को लेकर मेडिकल कालेज देवकली में शनिवार को पेन मैनेजमेन्ट (दर्द निवारण) कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. डॉ वाणी गुप्ता ने की। केजीएमयू लखनऊ से आयी एनेस्थेटिक विभाग की प्रो. डा. सरिता सिंह ने क्रानिक पेन मैनेजमेंट इन कैंसर पर बोलते हुए कहा कि कैंसर के दौरान होने वाले दर्द को नियंत्रित करने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें दवाएं, शारीरिक उपचार और मनोवैज्ञानिक तकनीके शामिल हैं। दर्द के स्रोत के आधार पर ट्यूमर को हटाने के लिए सर्जरी या कीमोथैरेपी का इस्तेमाल किया जाता है। जोड़ों में होने वाले दर्द विषय पर एमडी एसजीपीजीआई लखनऊ प्रो. डॉ. राखी गुप्ता ने बताया कि गठिया या जोड़ों के दर्द के कई कारण हो सकते हैं। इससे कई बार बहुत अधिक पीड़ा होने लगती है और लोग सर्ज...