शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में शनिवार रात पुलिस की मौजूदगी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान घायल लोग भी एक-दूसरे पर हमला करते दिखे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, हालांकि हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता। मामला थाना निगोही क्षेत्र के हमजापुर गांव से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, शनिवार के दिन में मोटरसाइकिल हटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। इलाज के दौरान दोनों पक्ष अस्पताल में मौजूद थे। देर रात किसी बात पर फिर से कहासुनी हो गई, जो गाली-गलौज से बढ़कर हाथापाई में बदल गई। आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे को पिस्टल दिखाकर धमकाया। मारपीट में कई लोगों के कपड़े फट गए ...