एटा, दिसम्बर 4 -- एटा। गुरुवार को मेडिकल कालेज में उपचार लेने के लिए ढाई हजार से अधिक बीमार पहुंचे। उससे रोगी पर्चा कक्ष से लेकर दवा वितरण कक्ष तक मरीजों की लाइन लगी रही। उपचार लेने के लिए मेडिसिन, बालरोग, त्वचा रोग, नेत्र रोग, ईएनटी ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। गुरुवार को सुबह आठ बजे के बाद से ही मरीजों की लाइन लगना शुरू हो गई। रोगी पर्चा बचाने के बाद बीमार संबंधित ओपीडी में पहुंचे। इससे मेडिसिन ओपीडी में वायरल फीवर, पेटदर्द, सर्दी, जुकाम, खांसी के लगभग 700 मरीज पहुंचे। इनको चिकित्सकों ने लक्षणों के आधार पर जांच कराकर उपचार को परामर्श दिया गया। ओपीडी में तेज बुखार रोगियों को चिकित्सकों ने उपचार के लिए वार्ड में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों का कहना है कि मौसम परिवर्तन की वजह से वायरल फीवर के 250 रोगी बढ़े है। पेट संबंधी बीमारी के 100 मरीज...