चंदौली, सितम्बर 3 -- चंदौली। जिले में स्थापित बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कालेज में 2024 -2025 के पहले बैच के छात्र-छात्राओं की फाइनल परीक्षा शुरू हो गया है। मंगलवार को एनाटॉमी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इसमें 64 छात्र एवं 36 छात्राएं शामिल रही। परीक्षा बकाएदे सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में करायी गई। वहीं कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगी रही। परीक्षा का संचालन प्राचार्य डॉ. अमित सिंह के नेतृत्व में और कंट्रोलर ऑफ एग्जाम्स डॉ. शैलेश ने किया। यूपी-बिहार बार्डर पर हाईवे किनारे नौबतपुर के पास बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कालेज में पिछले वर्ष अक्तूबर 2024 में सभी 100 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही फाउंडेशन सेरेमनी के बाद प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों की कक्षाएं शुरू कर दी गई थी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस और स्वच्...