एटा, मई 20 -- वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में विभागाध्यक्ष डा. साधना सिंह ने स्त्री एवं प्रसूति विभाग में बच्चेदानी का बिना चीरा के ऑपरेशन मेडिकल कालेज में शुरू हो गए हैं। मेडिकल कालेज मीडिया प्रभारी डा. आशीष शर्मा ने बताया कि सोमवार को मेडिकल कालेज के स्त्री एवं प्रसूति विभाग ने बिना चीरा लगाए ही बच्चेदानी का ऑपरेशन किया है। उन्होंने बताया कि बिना चीरा लगाए बच्चे दानी का सफ़ल ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. साधना सिंह ने किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...