देवरिया, अप्रैल 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में मंगलवार को डॉक्टर के कोर्ट जाने के चलते अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका। जिससे अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे मरीजों को वापस लौटना पड़ा। वहीं 30 अप्रैल को भी चिकित्सक के अवकाश पर रहने के चलते अल्ट्रासाउंड नहीं होगा। मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन लगभग 20 से 25 मरीजों का अल्ट्रासाउंड होता है।वहीं अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर चिकित्सक के कोर्ट जाने व 30 को अवकाश पर होने का स्लिप चस्पा होने के कारण मंगलवार को अल्ट्रासाउंड नहीं हुआ। इसके चलते दूर दराज से आने वाले मरीजों को दिक्कत हुई। वहीं 30 अप्रैल को भी चिकित्सक के अवकाश पर होने के चलते जांच कार्य प्रभावित रहेगा जिससे मरीजों को दिक्कत उठानी पड़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...