एटा, अगस्त 5 -- मंगलवार को मेडिकल कालेज के संचारी वार्ड में दो मलेरिया पॉजिटिव को भर्ती कराया। ओपीडी में पहुंचे बुखार रोगियों की चिकित्सकों ने लक्षण के आधार पर मलेरिया की जांच कराई। मंगलवार को मेडिसिन वार्ड में भर्ती हुए मलेरिया पॉजिटिव चपरई निवासी 45 वर्षीय मालती को चार-पांच दिन से बुखार आ रहा था। जांच में मलेरिया पॉजिटिव निकली है। इसके बाद उनको संचारी वार्ड में चिकित्सक ने भर्ती कराया है। महमूदपुर निवासी काजल पुत्री धीरेश की रिपोर्ट मलेरिया पॉजिटिव आने पर वार्ड में भर्ती की गई है। उसके परिजनों ने बताया कि चार-पांच दिन से बुखार आने पर वह मेडिकल कालेज में उपचार के लिए आए। जहां जांच कराने पर वह मलेरिया पॉजिटिव निकली है। मेडिकल कालेज में जून-जु़लाई,अगस्त में अब तक 35 से अधिक मलेरिया पॉजिटिव उपचार के लिए वार्ड में भर्ती होकर उपचार करा चुके ह...