सोनभद्र, मई 6 -- सोनभद्र, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कालेज में व्याप्त दुर्व्यवस्था को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। भीषण गर्मी में जनरेटर की व्यवस्था नहीं होने से आपरेशन बाधित व मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर नाराजगी जताई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का फोटो लेकर उस पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। सपा कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कालेज में व्याप्त दुर्व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए सरकार पर उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया। कलक्ट्रेट पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि एक सप्ताह से मेडिकल कालेज में बिजली बैकअप के लिए जनरेट की व्यवस्था नहीं होने से मरीजों को आपरेशन बंद है। जनरेटर कई महीनों से खराब है, लेकिन उसको बनवाया नह...